चमोली, फरवरी 16 -- जनकल्याण सेवा मंच गौचर की बैठक में रविवार को कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुनील पंवार अध्यक्ष और सूरसिंह नेगी को संरक्षक चुने गए। जबकि शिवचरण सिंह, दर्शन सिंह, पुष्कर सगोई, अर्जुन नेगी, शिशुपाल सगोई, सुनील शाह को उपाध्यक्ष, कुशाल नेगी को महासचिव, मंजू नेगी को कोषाध्यक्ष, पुष्पा देवी को सहकोषाध्यक्ष, गोविंद को बिष्ट मीडिया प्रभारी बनाया गया। महिला विंग में अध्यक्ष बीना देवी, उपाध्यक्ष सरिता भंडारी, महासचिव गुंजन चौधरी, यूथ विंग में अध्यक्ष मनीष कोहली, उपाध्यक्ष आकाश शाह, महासचिव गिरीश शाह बने। बैठक अध्यक्ष सुनील पंवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान सेना से सेवानिवृत महाबीर रावत व देवेंद्र चौधरी को मंच द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में सामाजिक सरकारों से जुडे, पर्यावरण संवर्धन, नशा उन्मूलन जागृति कार्यक्रम, शैक...