जौनपुर, अगस्त 10 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवारा पुलिस ने रविवार की सुबह सात बजे वाहन चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, एक तमंचा ओर चार कारतूस बरामद किया। पंवारा पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में चेंकिग के दौरान तीन आरोपी आशीष कुमार गोंड़ पुत्र भूपेंद्र गोंड़ निवासी दमोदरा, थाना रामपुर, जौनपुर, पवनेश तिवारी उर्फ लल्लन पुत्र हरिशंकर, निवासी ग्राम तुलसीपुर बरसठी, और राज कुमार पटेल पुत्र भोलानाथ निवासी दमोदरा, थाना रामपुर, जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों का चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...