लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- लखीमपुर खीरी जिले की थाना हैदराबाद पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इनके पास से दो कारे, साढ़े तीन सौ लीटर डीजल, दो तमंचा, कारतूस, 5600 नगद, कई पिपया, ड्रम और कीप आदि सामान बरामद किया है। थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया कि थाना हैदराबाद के गांव जियनपुर राम सिंह ने थाने मे अपनी पेट्रोल टंकी से डीजल चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना का खुलासा करने दरोगा हेमन्त कटियार अपनी टीम के साथ सक्रियता से कार्य कर रहे थे। पुलिस ने मुकेश सिंह निवासी ग्राम भटपुरा रसूलपुर थाना सिंधौली शाहजहापुर, रोहित कुमार निवासी ग्राम बरगदिया नरायनपुर थाना मोहम्मदी, जावेद बेग निवासी ग्राम अमीरनगर थाना मोहम्मदी, कौशल पाण्डेय निवासी भीखमपुर थाना मितौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनक...