समस्तीपुर, जनवरी 19 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर थाना अंतर्गत बंदा एवं सरबड़ी गांव के समीप खेत से पंप सेट चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरबड़ी गांव निवासी रामचंद्र दास के पुत्र आनंद कुमार, जियालाल दास के पुत्र अग्रेश दास तथा दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ा गांव निवासी गोपाल मंडल के पुत्र शिवम कुमार मंडल के रूप में की गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार पंप सेट और मोटर चोरी की घटना कि जानकारी मिल रही थी। आरोपी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...