अंबेडकर नगर, जुलाई 24 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के ताहापुर गांव में बुधवार की भोर में एक युवक की विद्युत करंट की चपेट में आने मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ताहापुर निवासी अजय पाल उर्फ डब्लू (38) बुधवार की भोर में पशुओं को पानी पिलाने के लिए घर के सामने लगे टुल्लू पंप से पानी भरने गए थे। डब्लू ने जैसे ही टुल्लू पंप चालू किया तो अचानक शार्ट सर्किट हो गया। हड़बड़ाहट में वह जलते तार पर गिर पड़े और गिरने के बाद डब्लू का बायां हाथ जलते बिजली तार को छू गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजन सांस चलने की उम्मीद पर एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ड...