बगहा, अगस्त 6 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के टिकुलिया चौक के समीप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप की इलेक्ट्रॉनिक रिफलिंग मशीन (तेल भरने वाली मशीन) में अनियंत्रित बोलेरो ने ठोकर मार दी। घटना सोमवार की रात करीब आठ बजे की है। हादसे से पेट्रोल पंप पर कुछ देर तक अफरातफरी मच गयी। बोलेरो की चपेट में आने से पंप के नोजलमैन कुमारबाग थाने के मठिया निवासी संजीत कुमार (22) व साइकिल सवार चनपटिया के बनकट राइस मिल निवासी कृष्णा राम (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि बोलेरो के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कारवाई की जाएगी। फिलहाल बोलेरो को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। बोलेरो के चालक चनपटिया के हरिहरपुर पकड़ीहार निवासी हीरामन कुमार (19) ने बताय...