धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के पॉलीटेक्निक रोड स्थित पंपू तालाब के सौंदर्यीकरण करने के लिए मापी शुरू की गई है। रेलवे, नगर निगम और धनबाद अंचल ऑफिस मिलकर मापी कर रही है। लगभग 54.58 एकड़ जमीन पर पंपू तालाब फैला हुआ है। मापी के दौरान तालाब की जमीन चिह्नित कर उससे अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नगर विकास विभाग ने पंपू तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 20 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसके तहत तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। धनबाद सीओ राम प्रवेश कुमार ने बताया कि रेलवे ने जो नक्शा दिया है, उस हिसाब से मापी शुरू की गई है। रेलवे से जमीन के कागजात मांगे गए हैं। कागजात मिलने के बाद पता चल जाएगा कि कितनी जमीन है और कितनी जमीन पर अतिक्रमण है। मौके पर सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार मौजूद थे। ------ दस एकड़ से अ...