बरेली, जून 3 -- थानाक्षेत्र के गांव टिसुआ में गुड्डू के खेत में लगा पंपसेट अज्ञात चोरों ने दो दिन पहले चोरी कर लिया था। जिसके बाद गुड्डू ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार टिसुआ के नईम और अमन को पुलिस ने चोरी हुए पंपिंग सेट के साथ गिरफ्तार किया। इनके दो अन्य साथी शीबू और आजिद मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल वाली ठेली पर कबाड़े में बेचने जा रहे थे। तभी उचसिया मोड के पास ठेली का पेट्रोल समाप्त हो गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा सख्ती करने पर आरोपियों ने बताया कि वह लोग इंजन चोरी करके राह में चलते कबाड़ियों को उनके पार्ट्स बेंच देते हैं। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश हो रही है। गिरफ्तार करन...