रुडकी, जुलाई 11 -- नगर पंचायत इमलीखेड़ा द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। अध्यक्ष मनोज कुमार सैनी और अधिशासी अधिकारी मंजू चौहान के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर कस्बे में पम्पलेट बांटे और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान दुकानों, ढाबों और होटलों पर जाकर पम्पलेट वितरित किए गए और स्थानीय लोगों से अपने आस-पास सफाई बनाए रखने की अपील की गई। नगरवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी गई। अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के चलते क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में साफ-सफाई बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि शिवभक्तों के बीच एक सकारात्मक संदेश जाए। इस अवसर पर अजय कुमार, सचिन कुमार पाल, मेहरबान, शिवकुमार, पवन कुमार, ...