चतरा, सितम्बर 28 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के उरैली गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सौजन्य से शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशानुसार किया गया। जागरूकता अभियान का नेतृत्व हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के पीएलवी सह अधिकार मित्र कुमार विवेक रंजन और सरयु यादव ने किया। इस मौके पर उरैली सूर्य मंदिर परिसर में उपस्थित ग्रामीणों के बीच डालसा के द्वारा जारी किए गए पंपलेट का वितरण किया गया। साथ ही पीएलवी के द्वारा जारी पंपलेट को पढ़कर ग्रामीणों को सुनाया गया। ग्रामीणों को उनके हक अधिकार और कर्तव्य से भी अवगत कराने का काम पीएलवी ने किया। इस मौके पर विभिन्न बिंदुओं पर कानून की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं...