गंगापार, नवम्बर 27 -- बारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवै में चल रहा चक मार्ग का विवाद पंद्रह साल बाद हल हो गया। राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में चक मार्ग खाली कराया गया। क्षेत्र के सोनवै गांव का चक मार्ग संख्या 327 पर गांव के ही दबंगों का कब्जा था। गांव के लोग इसको खाली कराने के लिए पंद्रह साल से तहसील का चक्कर काट रहे थे। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम के पास भी शिकायती पत्र आया तो उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लिया और टीम गठित कर जांच कराई। जांच सही पाए जाने पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर भज कर खाली कराया। एसडीएम बारा ने खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ को चक मार्ग पर इंटर लॉकिंग बिछाने का भी निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...