बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- गुलावठी क्षेत्र से पंद्रह वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता छात्रा के पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार बीती 12 नवंबर को छात्रा दोपहर करीब दो बजे घर से चली गई थी, काफी ढूंढने के बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं चला। पीड़ित पिता ने पुलिस को एक मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है। इस नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया था कि उनकी बेटी गाजियाबाद में है, लेकिन कॉल करते ही उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लापता छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...