मधेपुरा, मई 28 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार पुलिस ने पंद्रह लीटर देसी शराब के साथ एक करोबारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंजनी किशोर मुरलीगंज थाना क्षेत्र के खाड़ी गांव का रहने वाला बताया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली कि शराब का कारोबारी महुआ शराब की खेप लेकर बाइक से जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही डेफरा नहर पुल के समीप जांच शुरू की गयी। इसी बीच बाइक पर सवार एक युवक पर नजर पड़ी। पुलिस बलों को जांच करते देख कारोबारी बाइक घुमा कर भागना चाहा। उसे भागते देख पुलिस के जवानों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। बाइक की तलाशी लेने पर झोले से पॉलीथिन की थैलियों में बंद पंद्रह लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। कारोबारी को हिरासत में लेकर बाइक जब्त कर लिया गया। केस दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में उसे न्यायिक हिरासत में ...