रुद्रपुर, अगस्त 28 -- किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने पंद्रह लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बीते बुधवार रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे पुलभट्टा पुलिस ग्राम बरा के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सिरसा नहर ट्यूबवैल के पास एक व्यक्ति को कट्टा लिये बैठे देखा। इसके पास खड़े दो अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये। पुलिस ने बैठे व्यक्ति को कट्टे समेत पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कट्टे में 15 ली. कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम दरबारा सिंह पुत्र आला सिंह निवासी सिरसा नहर बरा बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...