हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। सरकार द्वारा अपनी लम्बित मांगों पर अमल नहीं होने के चलते उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रान्तीय बैठक में 5 पांच अक्टूबर में लिए गये निर्णय के क्रम में लेखपाल संघ पंद्रह नवंबर से धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने जा रहा है। संगठन का आरोप है कि पिछले 6 वर्षों में लेखपाल संवर्ग एवं संगठन की उपेक्षा और 9 वर्ष में सैकड़ों पत्राचार, वार्ताओं एवं अनेकों कार्यवृत्त के बाद भी लेखपाल संवर्ग की लम्बित मांग एवं समस्याओं पर ध्यान न दिये जाने के कारण आन्दोलन की स्थिति से अवगत आ पड़ी है। समस्याओं के सम्बंध में तहसील समाधान दिवस के अवसर पर समस्त तहसीलों में मुख्यमंत्री योगी को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया था जिसमें 15 नवंबर से आन्दोलन की सूचना भी दी गयी थी। गत 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा एक बार भी आन्दोलन नहीं किया गया, अ...