गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम योजना से प्रभावित किसानों को 15 साल बाद भूखंड आवंटित हुए। गुरुवार को जीडीए ने करीब 372 किसानों को ड्रॉ के माध्यम से भूखंड आवंटित किए। अब आवंटी किसान इनकी प्राधिकरण से रजिस्ट्री करवा सकते हैं। फिर नक्शा पास कराकर आशियाना बना सकेंगे। जीडीए ने वर्ष 2004 में छह गांव की करीब 1,234 एकड़ जमीन पर मधुबन बापूधाम योजना लॉन्च की थी, जिसमें से 800 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया। अब जीडीए ने सभी किसानों को उनकी जमीन की एवज में नियमानुसार भूखंड दे रहा है। गुरुवार को लोहियानगर के हिंदी भवन में भूखंड देने के लिए ड्रॉ का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से हुए ड्रॉ में किसानों ने भाग किया। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान 372 किसानों को भूखंड आवंटित किए गए। इसमें 40 वर्ग मीटर के भूखंड 162 किस...