गुमला, फरवरी 3 -- बसिया। पंथा पंचायत भवन में मुखिया सेतेंग हेमरोम की अध्यक्षता में एग्रीकल्चर सेंटर बसिया द्वारा रबी फसल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को मडुआ की खेती ,केसीसी ऋण ,मिट्टी जांच के बारे से जानकारी दी गई। मौके पर एग्रीकल्चर सेंटर बसिया कब सुधेश्वरी लोहरा रंजीता कुमारी ग्राम प्रधान शिवशंकर पाहन इंदिरा देवी देवेन्द्र ओहदार नवीन ओहदार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...