सीतामढ़ी, अक्टूबर 4 -- बथनाहा। प्रखंड क्षेत्र के पंडौल ऊर्फ पंथपाकड़ पंचायत के वार्ड तीन पंथपाकड़ गांव निवासी बिल्टू राय की 7 वर्षीया पुत्री तन्नू कुमारी की पोखर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तन्नू पोखरा के किनारे अपने हम उम्र बच्चों के साथ खेल रही थी। उसी दौरान पांव फिसलने से पोखरा के गहरे पानी में चली गई। बाद में बच्ची के शव को स्थानीय लोगों ने निकाला। सूचना पर एसआई आरती कुमारी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मुखिया प्रतिनिधि हरिकिशोर सिंह ने 3000 की नगद राशि मृतक मासूम के परिजनों को तत्काल सहायता के रुप में दिया। अन्य सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...