नैनीताल, जनवरी 28 -- नैनीताल। मल्लीताल स्थित पंत पार्क से नगरपालिका कार्यालय की तरफ वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है। मंगलवार को इसके लिए मार्किंग की गई। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि नैनीताल में वर्तमान में करीब 350 फड़ कारोबारी हैं। प्राथमिकता के आधार पर जिन वेंडर्स ने अपना सत्यापन कराया है उन्हें पंत पार्क में वैकल्पिक रूप से शिफ्ट किया जाएगा। करीब 45 वेंडर्स को बुधवार से वैकल्पिक तौर पर शिफ्ट किया जाएगा। वेंडर जोन तैयार होने तक उन्हें यहां पर फड़ लगाने की अनुमति दी जाएगी। सभी फड़ व्यवसायियों को वेंडर जोन में शिफ्ट किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...