हल्द्वानी, मार्च 5 -- हल्द्वानी। डहरिया स्थित पंत निवास, मित्र विहार में बुधवार को होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मित्र विहार महिला मंडली ने पारंपरिक होली गायन और सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। आयोजन को सफल बनाने में भगवती पंत, हेमा पंत, लता पंत, गरिमा पंत, रेखा पंत, ममता बिनवाल, मंजू बिनवाल, प्रीति जोशी, कमला तिवारी समेत मित्र विहार महिला मंडली का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...