रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- पंतनगर। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून के हाथीबड़कला कैंप कार्यालय से 28 किसानों के एक दल को पंतनगर विवि में मास्टर ट्रेनिंग के लिए रवाना किया था। यह दल नाबार्ड योजना के तहत स्थापित पॉलीहाउस के तीन दिनी उन्नत प्रशिक्षण के लिए आया है। नाबार्ड के माध्यम से प्रदेश में 50 हजार पॉलीहाउस स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. मोहन सिंह की देखरेख में किया गया। डॉ. जितेंद्र क्वात्रा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। यहां डॉ. एसके मौर्या, डॉ. ललित भट्ट आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...