रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- पंतनगर। वन यूके आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी पंतनगर की ओर से गुरुवार को कैडेटों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर रैंक प्रदान की गई। असलम अंसारी को सीनियर अंडर ऑफिसर, जबकि अनिशिका बोरा, रोहन और मोहित गोस्वामी को अंडर ऑफिसर रैंक दी गई। साथ ही चांदनी, वैभव गौर, लक्ष्मी, आस्था जोशी और वैदेही पंवार को सार्जेंट और राजमाली, शिविका, सुरभि सिंह, अंजली कुमारी, स्नेहा चंद, मानिका बसेरा, दीपक उरांव, गायत्री सिंह और हंशिका खाती को सीपीएल रैंक प्रदान की गई। वहीं नेहा गुप्ता, श्रेया डोभाल, मुस्कान कैड़ा, रक्षिता जीना, रोहित कुमार, तनिशा गुप्ता, शिवानी, मिताली कुंवर, दिलीप, मानसी आगरी, शिप्रा आनंद, सुधांशु, अरुनिमा बोहरा, रचिता, काजल रावत, मोकेश पांडे, गौरव जोशी और हर्षिता धामी को एलसीपीएल रैंक दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...