रुद्रपुर, नवम्बर 29 -- पंतनगर, संवाददाता। यात्रियों के लिए राहत की बात है कि पंतनगर एयरपोर्ट पर इंडिगो की दोनों उड़ानें पूरी तरह समय पर संचालित हो रही हैं। पंतनगर से दिल्ली और दिल्ली से पंतनगर आने-जाने वाली सभी फ्लाइटें निर्धारित समय पर पहुंच रही हैं और रवाना हो रही हैं। किसी भी उड़ान के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। एयरपोर्ट निदेशक पवन कुमार ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट की सभी सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एयरबस-320 से जुड़े मुद्दों का पंतनगर एयरपोर्ट पर कोई असर नहीं है, क्योंकि यहां केवल एटीआर-72 विमान का ही संचालन होता है। कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट की रनवे क्षमता और वर्तमान अवसंरचना एटीआर-72 जैसे विमानों के लिए उपयुक्त है। एयरबस-320 जैसे बड़े विमानों को ...