रुद्रपुर, जुलाई 28 -- पंतनगर। पंतनगर एयरपोर्ट पर सोमवार को मासिक रनवे वॉक का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य रनवे सुरक्षा और परिचालन की तत्परता सुनिश्चित करना होता है। एयरपोर्ट टर्मिनल प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि रनवे वॉक एयरपोर्ट की आंतरिक बैठक की तरह प्रतिमाह किया जाता है। इसमें रनवे पर घास कटिंग या अन्य परेशानियों का ऑब्जर्वेशन कर रिपोर्ट प्राधिकरण को भेजनी होती है। इस वॉक में एयरपोर्ट निदेशक के निर्देशन में स्थानीय तकनीकी टीम मौजूद रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...