मधुबनी, जून 15 -- पंडौल, एक संवाददाता। पंडौल थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवती की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।पंडौल थाना अध्यक्ष मो नदीम ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली कि सलेमपुर हाट से उत्तर रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि युवती का सिर और एक हाथ पूरी तरह से कटा हुआ था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई थी। पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की फोटो और जानकारी साझा कर रही है।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या आ...