मधुबनी, फरवरी 3 -- पंडौल,एसं। जिला के पंडौल बुनियाद केंद्र पर 12 दिव्यांग लाभुकों को बैटरी चालित ट्राईसाइकिल दिया गया। डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार वितरण सदर अनुमंडल बुनियाद केंद्र से किया गया। सदर अनुमंडल के 20 लाभुकों को सूचित करके बुलाया गया था। जिसमें से 12 लाभुक ट्राई साइकिल लेने आए। वितरण एडीएसएस आशीष अमन के द्वारा हरी झंडी दिखा कर एवं चाबी देकर किया गया। उससे पहले बैटरी चालित ट्राईसाइकिल का डेमो भी देखा गया जिसके उपरांत वितरण किया गया। वितरण के पहले लाभुकों को ट्राई साइकिल चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया जिसके पश्चात ट्राई साइकिल वितरण किया गया। लाभुकों से युडीआईडी बनाने हेतु अनुरोध किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...