मधुबनी, जुलाई 3 -- पंडौल। पंडौल थाना क्षेत्र के ब्राह्मोत्रा गांव में बुधवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय छोटू मंडल के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों के बीच मातम छाया हुआ है। छोटू मंडल किसी अचानक बिजली के संपर्क में आ गया। लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पंडौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...