मधुबनी, जुलाई 3 -- पंडौल। नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में लड़की के पिता ने मामला दर्ज कराया है। मामले को लेकर लड़की के पिता ने बताया है कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री शौच के लिए घर से बाहर गई थी। पता चला कि पंडौल थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार दास पर उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण किया है। थाना अध्यक्ष मो. नदीम ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...