आरा, दिसम्बर 9 -- आरा। शहर के गांधी नगर में समाजसेवी पंडित रामराज तिवारी की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर असहाय और गरीब लोगों के बीच जाकर कुछ पुराने और नए गर्म कपड़ा के साथ साथ भोजन का पैकेट बांटा गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि पंडित रामराज तिवारी भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करते हुए भी समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उन्होंने असहाय लोगों की हमेशा मदद की। मौके पर अजय कुमार तिवारी मुनमुन, डॉ प्रवीण कुमार तिवारी, अमरनाथ पाठक, मुन्ना कुमार पासवान, कृपाशंकर तिवारी, डॉ राधवेंद्र कृष्णा एवं अभिषेक कृष्णा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...