शामली, जून 13 -- गुरूवार को स्वतन्त्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती का आयोजन अत्यंत धूमधाम और उल्लास पूर्वक किया गया। मौहल्ला रामशाला स्थित विवेक प्रेमी के आवास पर कार्यक्रम का उदघाटन चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा रामप्रसाद बिस्मिल के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया। कहा कि आज का नवयुवक देशभक्ति की ओर जा रहा है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहें। विवेक प्रेमी, आदित्य आचार्य, चंचल शर्मा, घनश्याम सारस्वत, निखिल तथा तुषार ने कार्यक्रम को संबोधित किया। सूर्यदेव और क्रिष, म्यूजिकल ग्रुप ने देशभक्ति के गीत और संगीत से उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर दक्ष, सूर्यवीर, तनिष्क,मुजम्मिल, आयान, विवेक, कनिष्क, गौरव, रितिक, तपिश आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...