हरिद्वार, फरवरी 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरी सदन ओम विहार में पंडित पद्मसिंह शर्मा की 149वीं जन्म जयंती पर गोष्ठी में साहित्यकार डॉ. सुशील कुमार त्यागी ने बताया कि पंडित पद्मसिंह द्विवेदी युग के गद्य लेखक और समालोचक थे। साथ ही एक सुकवि भी थे। साहित्य जगत में पंडित पद्मसिंह से अनेक नए लेखक प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि उनका जन्म बिजनौर की तहसील चांदपुर के नायक नगला गांव में 25 फरवरी सन 1876 ई को त्यागी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। पंडित पद्म सिंह शर्मा ने स्वामी श्रद्धानंद की ओर से स्थापित गुरुकुल कांगड़ी में अध्यापन कार्य किया। उन्होंने श्रद्धानंद के नेतृत्व में सत्यवादी पत्र में सह संपादक के रूप में कार्य भी किया था। इसके बाद में स्वामी दर्शनानन्द सरस्वती की ओर से स्थापित गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में अध्यापक रहे। उनकी कृ...