रुडकी, नवम्बर 14 -- सनराइज पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्र के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बच्चों के बीच बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, नृत्य और भाषण से पंडित नेहरू के जीवन परिचय पर झलकियां प्रस्तुत की। प्रबंधक महेश चंद्र रावत ने सर्वप्रथम शहीदों को नमन करते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित किया। प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 42 शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर चंद्रमा देवी रावत, गौतम रावत, रीता, रितिका, अंजू, रेनू, रनिता, प्रीति जखवाल, किरण नेगी, ममता नेगी, पूजा प्रजापति, महेश चंद्र, शिवानी रावत, प्रिया, रिया गोसाई, मनीष शर्मा, तनु, कौशल्या, रेखा, रीना पाल आ...