गढ़वा, सितम्बर 28 -- गढ़वा। पंडित दीनदयाल व्यक्ति नहीं विचार थे। उनका अंत्योदय महात्मा गांधी का राम राज्य और मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना है। भारत की अर्थव्यवस्था का आधार स्वदेशी, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने से ही होगा। मोदी सरकार में स्टार्टअप, मेक‌‌‌ इन इंडिया का जलवा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बिनय कुमार चौबे की उपस्थिति में हासनदाग जेपीएस ग्रांउड में लीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष विनय चौधरी और संचालन पूर्व मुखिया राम प्रवेश चंद्रवंशी ने किया। उक्त अवसर पर जितू यादव, कृष्णा चंद्रवंशी, दिलीप विश्वकर्मा, संतोष चौधरी, राकेश मल्लाह, मुकेश साहनी, आदित्य विश्वकर्मा, शिववचन बैठा, गायत्री देवी, द्वारिका चौबे, मुन्ना चौबे, सत्येन्द्र चौधरी सहित, मानस, अभिनव सहित अन्य लोग उपस्थित...