बगहा, अक्टूबर 16 -- बगहा। विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। जिले में दूसरे चरण में मतदान होना है जिसके लिए नामांकन शुरु है। पहला व दूसरा दिन नामांकन पत्र लेने के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी उम्मीदवारो का इंतजार करते रहे गये, लेकिन खाता नहीं खुला। राजनीतिक दलो व गठबंधनो की तरफ से तो अभी टिकट का ही बंटवारा नहीं हुआ है, निर्दलीय ताल ठोकने वाले भी अभी नामांकन नहीं करा रहे हैं। इसके पीछे है बढ़िया मुहुर्त का टोटा। सभी उम्मीदवार अपने नामांकन का पर्चा सवार्थ सिद्धि योग या फिर अमृत योग में दाखिल करना चाहते हैं। चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले अब ज्योतिषाचार्यो व पंडितजी के दरबार की हाजिरी लगा रहे हैं। कोई स्थानीय के साथ ही साथ अयोध्या व बनारस के महात्माओं के संपर्क मे है तो कोई अपने घरेलु पंडितजी के संपर्क में। सबका एक ही राग है कि पंडितजी ब...