पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को बाल दिवस के रूप में देश भर में मनाया जाता है।‌ पूर्णिया रामबाग स्थित मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल ने बाल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया। विद्यालय के सभी छात्रों ने हर्षोल्लास से इसका आनंद उठाया। असेंबली स्मृति शेष डा सनोवर इमाम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शिक्षक समूह द्वारा संचालित की गई। विद्यालय की प्रार्थना, समाचार सत्र, इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, आज का विचार, राष्ट्रीय गान सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने संपन्न किया। विद्यालय के प्राचार्य युगल किशोर झा ने पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू युग पुरुष थे। मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव -सह-निदेशक डॉ असद इमाम ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा...