पूर्णिया, नवम्बर 15 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। शुक्रवार को कलानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़बनैली, कसबा में प्रभारी प्रधानाध्यापक नुरुल होदा की अध्यक्षता में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरूजी की जयन्ती के अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय प्रधान ने कहा कि बच्चों ने उन्हें प्यार से 'चाचा नेहरू' का नाम दिया। हर वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस मनाकर हम चाचा नेहरू की इस भावना को याद करते हैं जो उनके बच्चों के प्रति प्रेम और आदर्शों का प्रतीक है। इस अवसर पर अरविन्द कुमार झा, मिथिलेश कुमार, शिवेन्द्र कुमार, आशिष कुमार शर्मा, बिभाष कुमार सिंह, माधुरी दिवाकर, प्रभाकर शर्मा, राजीव कुमार दास, प्रीति प्रभा, शगुफ्ता नाजनीन, अमरदीप मिश्रा, मोअज्जम रेजा, धन्नजय मंडल, हेमन्त मंडल भी उपस्थित थे। .....................