बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- राजगीर, निज प्रतिनिधि। पंडितपुर के कृषि फार्म मैदान में पांच अगस्त से 16 अगस्त तक शहीद भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न जिलों की 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला पंडितपुर के न्यू गोल्डन स्टार क्लब व साइटपर के शहीद भगत सिंह क्लब के बीच खेला गया। पेनाल्टी शूट आउट में पंडितपुर की टीम ने साइटपर की टीम को हराकर खिताब हासिल किया। मुख्य पार्षद जीरो देवी व सुवेन्द्र राजवंशी ने विजेता टीम को कप के साथ 11 हजार रुपये नगद और उपविजेता टीम को 5500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया। नकुन कुमार को गोल्डन बूट और 2500 रुपये का पुरस्कार दिया गया। मौके पर डॉ. राजीव कुमार, राजकुमार दांगी, महेन्द्र प्रसाद दांगी, बालेश्वर राजवंशी, मीरा देवी, बिरजू राजवंशी, रंजीत राजवंशी, रमेश राजवंशी, अजय मेहता, विक्की राजवंशी, अनिल...