मधेपुरा, जून 26 -- सिंहेश्वर । निज संवाददाता बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर परिसर में तापस पंडा समाज के बैनर तले तमाम पंडा समाज की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी सावन एवं भादो माह में होने वाली भीड़ को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पंडा समाज ने कहा सिंहेश्वर मंदिर में सावन और विशेष अवसरों पर गर्भगृह को छोड़कर पूरे परिसर को बेरिकेडिंग से घेर दिया जाता है। इससे मंदिर कैदखाने जैसा बन जाता है। यह न सिर्फ फिजूलखर्ची है, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। बीते सावन में राम जानकी मंदिर में शॉर्ट सर्किट से दीवार में करंट दौड़ गया था। एक श्रद्धालु को करंट भी लगा, लेकिन बिजली कटने से बड़ी अनहोनी टल गई। बरामदे में बेरिकेडिंग से भगदड़ जैसी स्थिति बन सकती है। पंडा-पुजारियों को पूजा कराने में परेशानी होती है। उन्हें सड़क पर घूम-...