गढ़वा, अक्टूबर 4 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड में लगातार 36 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार रात अचानक पंडा और ढढरा नदी में बाढ़ आ गई। उससे भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ का पानी से किसानों के खेत में लगे दलहन और तिलहन की फसल बर्बाद हो गई है। साथ ही धान लगे खेत पानी में डूब गए हैं। दासीपुर व बांसडीह कला गांव में बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। उससे चार-पांच घंटों तक यातायात पूरी तरह बंद रहा। अचानक आई बाढ़ से दासीपुर गांव में ढढरा नदी पर बने पुल के पास अवधेश बैठा व बीरेंद्र बैठा का गुमटी भी बह गया। दोनों अपनी गुमटी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। उधर भुक्तभोगी दुकानदारों ने बताया कि उनकी गुमटी बहने से लगभग एक लाख रुपए का सामान बह गया। दोनों दुकानदारों ने बताया कि वह गुमटी चला ...