गोड्डा, सितम्बर 29 -- बोआरीजोर प्रतिनिधि। बोआरीजोर में दुर्गा पूजा सप्तमी पर बेलभरण के साथ ही दुर्गा का आगमन हो गया। बेलभरण में गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु मंदिर परिसर से थाना परिसर गए जहां पूजा अर्चना के साथ थी बेलभरण किया गया। इसके बाद श्रद्धालु मुख्य मार्ग होते हुए स्टेट बैंक गली मिर्जाचौकी सड़क होते हुए बोआरीजोर बाजार तालाब पहुंचे जहां पंडित अंकित उपाध्याय ने मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण पहुंचकर मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया। कोई छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं युक्ति झाड़ू दे रहे थे वही श्रद्धालु दंडवत करते हुए मंदिर प्रांगण तक पहुंच कर अपनी मन्नत मांगी। वहीं अत्यधिक भीड़ होने के कारण थाना प्रभारी ध्रुव कुमार एएसआई शैलेंद्र शर्मा प्रवीण कुमार गस्ती कर रहे थे। वही पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए गन्ने क...