मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- जिगना। स्थानीय थाने में गुरुवार की शाम पांच बजे पीस कमेटी की बैठक हुई। नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा तथा रामलीला समितियों के पदाधिकारियों को किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए सभी प्रबंधन करने के लिए निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहाकि पंडाल व आस पास सीसीटीवी कैमरे जरूरी है। सजावट में फाइबर, थर्माकोल का प्रयोग अत्यंत सीमित मात्रा में होना चाहिए। पंडाल के पीछे भी प्रकाश की व्यवस्था कराएं। प्रतिमा विसर्जन के दौरान अधिक ऊंचाई वाले वाहनों का इस्तेमाल वर्जित रहेगा। इस दौरान महेंद्र गिरी, पार्थ सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पाठक, अनिल पांडेय, रमेश उर्फ शिंपू सिंह, धर्मजीत सिंह, जय भोला तिवारी, जीतबहादुर सिंह, विनय दुबे व्यास, संतोष दुबे, अंकित सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...