फरीदाबाद, सितम्बर 20 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-55 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित भागवत कथा के दौरान शुक्रवार शाम पंडाल में करंट लगने से एक कथावाचक की मौत हो गई। उनकी पहचान नंगला इंक्लेव निवासी 30 वर्षीय विकास गौतम के रूप में हुई है। हादसे के दौरान वह गर्मी से बचने के लिए टेबल पंखा को सीधा कर रहे थे। पुलिस के अनुसार विकास वह धार्मिक कार्यक्रमों में कथा वाचने का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी, बच्चे, पिता के अलावा दो भाई हैं। परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनके भाई आकाश गौतम ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 15 सितंबर से सेक्टर-55 स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें संतोष के साथ विकास भी गया था। शुक्रवार शाम विकास, संतोष व उनके अन्य दो साथी पंडाल में मंच पर थे। संतोष कथा वा...