छपरा, सितम्बर 19 -- दुर्गा पूजा पर अग्नि सुरक्षा से बचाव को ले सलाह जारी पूजा पंडाल को मानक के अनुरूप ही बनाने पर बल छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिला में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर अग्निशमन विभाग ने शुक्रवार को एक गाइडलाइन जारी किया। इसमें उल्लेख किया गया है दुर्गापूजा बड़े धूमधाम से किया जाता है। इस अवसर पर बड़े-बड़े पंडालों के निर्माण के साथ-साथ सजावट भी की जाती है जिसमें थोड़ी सी असावधानी होने पर अनहोनी की संभावना रहती है। ऐसे में सभी पूजा समितियों को पूजा पंडाल का निर्माण भारतीय मानक के अनुरूप ही बनाने की सलाह दी गई है। जिला अग्निशमन पदधिकारी ने बताया कि सूती कपड़े से ही पंडाल निर्माण करायें। अग्निरोधी घोल पंडाल के आसपास निश्चित रूप से रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपयोग किया जा सके। पंडाल के प्रत्येक 100 वर्ग मीटर स्थान पर अग्निशामक यं...