साहिबगंज, जून 14 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़-बभनगामा मुख्य सड़क के तीनपहाड़ एटीएम के पास माल वाहक टेम्पो पलटने से दो लोग घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बभनगामा मोड़ की तरफ से पंडाल का सामान लोड कर मालवाहक टेम्पो तीनपहाड़ की और जा रहा था । इसी दोरान तीनपहाड़ एटीएम के पास जर्जर सड़क में उभरे गड्ढे में असंतुलित होकर टेम्पो पलट गया। हादसे में चालक और पंडाल कर्मी आंशिक रूपसे घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन और समान को उठाया गया और घायलों को स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...