मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- चुनार हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुसज्जित पंडालों में मां दुर्गा जी कि प्रतिमा स्थापित की गई। क्षेत्र के सोनवर्षा, मगरहा, खैरा रयपुरिया, जमुई, बरेवां आदि गांवों में पंडाल बनाकर झालरों आदि से भव्य सजावट कर उसमें मां दुर्गा की दिव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ शुभारंभ हुआ। पंडाल में सुबह और शाम मां दुर्गा की आरती के पश्चात भजन, पचरा आदि गीत कि गूंज से वातावरण देविमय रहा। आदर्श नव दुर्गा समिति सोनवर्षा, खानपुर में मां दुर्गा जी के आरती के बाद मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने झांकी प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। आचार्य पंडित, जितेंद्र द्विवेदी,समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष शिवकुमार पांडेय, संरक्षक बासदेव सिंह,महामंत्री अवधेश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, कृ...