प्रयागराज, अगस्त 27 -- प्रयागराज। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के आधा दर्जन से अधिक सार्वजनिक गणेश उत्सव कमेटी के पंडालों में सुबह से ही गजानन की आकर्षक मूर्तियां पहुंचने लगी। महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल, श्री गणपति जी सदा सहाय फाउंडेशन व सार्वजनिक गणेशोत्सव कमेटी बैरहना के पंडाल में छह से दस फिट तक की भगवान गणेश की मूर्तियां रखी गई हैं। शाम को विधि विधान से मूर्ति स्थापना के बाद उद्घाटन समारोह शुरू होगा। दस दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी। पंडालों में भगवान की महाआरती उतारी जाएगी तो प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...