पलामू, नवम्बर 4 -- पंडवा। एसबीआई के एक सीएससी का पंडवा के कोलियरी मोड़ पर सोमवार को शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि 10,000 से कम निकासी अब ग्राहक सीएससी से कर सकते हैं। सीएससी सेंटर खुलने से ग्राहकों को लाभ होगा। सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार ने कहा कि बैंक में काफी भीड़ हो जाती है। सीएससी से ग्राहकों को सहुलियत होगी। सीएससी संचालक सविता कुमारी ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा। एसबीआई अकाउंटेंट सत्येंद्र कुमार, नीरज उपाध्याय, पी खालको, विपुल कुमार, रवि कुमार, संजय कुमार, जयपाल सिंह, दीपक कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...