पलामू, मई 28 -- पंडवा में बालू लदा ट्रैक्टर जब्त पंडवा। पलामू जिले पंडवा थाना थाना क्षेत्र के गोल्हना से पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। पंडवा थाना के प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि बुधवार को करीब 4 बजे अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। जिंजोई नदी से बालू उठाव कर ट्रैक्टर गोल्हना की ओर जा रहा था। पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाना लाने के बाद उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। रिपोर्ट तैयार कर जिला खनन विभाग को भेजने की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...