पलामू, नवम्बर 12 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को पंडवा और पाटन प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव मे पहुंचकर मोंथा चक्रवात से हुए धान की फसल का नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानो से मिलकर धान के बर्बादी का आकलन कराने के लिए कहा और कृषक मित्र और प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मिलाकर क्षति का आकलन जल्दी जिला कृषि विभाग मे जमा करने के लिए कहा ताकि पलामू जिला मे मोंथा चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन को आपदा विभाग के पास भेजा जा सके। इस दौरान पड़वा और पाटन प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...