बगहा, मई 9 -- नरकटियागंज। कोइरगांवा - राजपुर मुख्य सड़क में पंडई नदी पुल का एप्रोच पथ गुरुवार को धंस गया है। इससे सड़क पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। हालांकि अभी लोग जोखिम उठाकर आवागमन कर रहे हैं। किंतु यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिक्रमपुर गांव के ग्रामीण राजू यादव, हदीश मियां, रहीम मियां, सतार मियां, शमशुद्दीन मियां, राजनीतिक पड़ित, भटुमन पड़ित, गयासुद्दीन मियां, अलाउद्दीन मियां आदि ने बताया कि इस सड़क में विक्रमपुर गांव के समीप पंडई नदी के पश्चिम छोर का एप्रोच पथ धंस गया और सड़क में सुराख हो गयी है। नीचे की मिट्टी नदी में बह गई है । सिर्फ सड़क का परत ही बच्चा है। उसमे भी अब सुराख हो गया है। बेतिया - नरकटियागंज मुख्य सड़क में कोईगावां चौक से पूरब की तरफ निकलकर यह सड़क राजपुर से आगे तक जाती है। यह सड़क सोनासती, बैतापुर, भेड़िहरवा, मठीया, राजपु...